04-11-22
इमरान खान को मारने आया था आरोपी
अजान के वक्त DJ बजाते थे, अफसोस कि बच गया
गुजरांवाला के वजीराबाद में गुरुवार को इमरान खान के लॉन्ग मार्च पर फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके सही नाम को लेकर पुलिस ने अभी तक जानकारी नहीं दी है। कुछ खबरों में उसका नाम फैसल और कुछ में जावेद इकबाल बताया गया है।पाकिस्तान के कई सीनियर जर्नलिस्ट्स ने इस हमलावर के पुलिस कस्टडी में दिए गए बयान का वीडियो शेयर किया है। इसमें आरोपी कहता कि वो अकेला ही हमला करने आया था। वो इमरान को जान से मारना चाहता था, क्योंकि खान के लॉन्ग मार्च में अजान के दौरान भी डेक (DJ) बजता रहता था। पुलिस ने ऑफिशियली अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
More Stories
सौरभ हत्याकांड में नया चौंकाने वाला मोड़……
हीरा बेन की उड़ान: समाज की बेड़ियों से निकलकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ती एक जुझारू महिला की कहानी
हौसले की मिसाल ताहिरा कश्यप: सात साल बाद फिर वही कैंसर की जंग, लेकिन जज़्बा अब भी बेमिसाल