उत्तर भारत और मध्य भारत के राज्यों में ठंड का असर लगातार बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में आज बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गयाहै। मध्य प्रदेश में सीवियर कोल्ड और बिहार में कोल्ड डे की भी चेतावनी जारी की गई है।
इधर, देश के 17 राज्यों में घने कोहरे की स्थिति लगातार बनी हुई हैं। इसका असर फ्लाइट्स और ट्रेन पर भी पड़ रहा हैं। विजिबिलिटी घटने के कारण दिल्ली में कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सकीं। वहीं, बुधवार को 170 फ्लाइट्स दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रभावित हुईं। इससे यात्री घंटों तक परेशान हुए।
इसके अलावा मौसम विभाग ने बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड और सिक्किम में ओले गिर सकते हैं।
दक्षिण भारत के राज्यों मेंं फिलहाल कोहरे या तेज सर्दी का अलर्ट नहीं है, लेकिन अंडमान-निकोबार आइलैंड, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना जरूर जताई गई है।
More Stories
मां बनी भगवान: बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी, वडोदरा के रामपुरा गांव की कहानी
कंगना रनोट ने किया ऐलान अब नहीं बनाएंगी राजनीतिक फिल्में, ‘इमरजेंसी’ के दौरान आई मुश्किलों का किया खुलासा
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान