30-09-2023
ड्रग्स माफियाओं के लिए गुजरात हॉट फेवरेट स्पोर्ट बन गया है।मेफ्रेड्रोन ड्रग्स धड़ल्ले से गुजरात में लाया जा रहा है और उसके लिए तरह-तरह के हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं ऐसे ही एक हथकंडे के तहत खास मॉडस ऑपरेंडी सामने आई है,जिसमें ड्रग्स को लिक्विड फॉर्म में कर के उसे किताबों के पेज भिगोकर सुखा दिए गए,जिससे पुस्तक पर किसी को शक ना हो, लेकिन अहमदाबाद साइबर क्राइम और कस्टम ने एक टीप के आधार पर पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर दिया है।
More Stories
पुणे में बेकाबू डंपर ने 9 लोगों को कुचला, मचा मौत का तांडव!
देशभर में 45 स्थानों पर लगा रोजगार मेला, PM मोदी ने 71 हजार लोगों को बांटे जॉइनिंग लेटर
यूपी में खालिस्तानी आतंकियों का सफाया, 3 आतंकी ढेर