टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किए जाने का सिलसिला जारी है। ओलंपिक के पदक विजेताओं को आज गुरुवार को लखनऊ में सम्मानित किए जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के हर गांव में खेल मैदान बनाएंगे. मेरठ में स्पोटर्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी और यह ध्यानचंद के नाम पर होगी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार दो खेलों को पूरी मदद भी करेगी. सरकार कुश्ती को पूरी मदद करेगी. यही नहीं लखनऊ में कुश्ती एकेडमी बनाई जाएगी। लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों और विश्व चैंपियनशिप के लिए 5 लाख रुपये का अनुदान प्रदान करते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया जा रहा है। एशियाई चैंपियनशिप के लिए प्रदान किया जा रहा अनुदान 3 लाख रुपये से बढ़ाकर अब 15 लाख रुपये किया जा रहा है।
More Stories
दिल्ली में BJP के हाथों AAP की करारी हार, क्या खत्म हो जाएगा केजरीवाल का राजनीतिक सफर!
अहमदाबाद के बुलेट ट्रेन स्टेशन पर भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों ने पाया काबू
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की स्थिति पर सहयोगी दलों ने ली चुटकी, कहा- “खाता खुल गया, यही बहुत है!”