अमेरिका की क्लॉडिया गोल्डिन को इकोनॉमिक्स का नोबेल प्राइज मिला है। उन्हें मार्केट में महिलाओं के कामकाज और उनके योगदान को बेहतर तरह से समझाने के लिए ये सम्मान दिया गया है। कमेटी ने लेबर मार्केट में गोल्डिन के रिसर्च को बेहतरीन माना है। उनकी रिसर्च में लेबर मार्केट में महिलाओं के साथ हो रहे पक्षपात और उनकी कमाई को लेकर जानकारी दी गई है।
गोल्डिन ने 200 साल के आंकड़ों को स्टडी कर अपनी रिपोर्ट तैयार की थी। इसमें उन्होंने ये बताया कि जेंडर का रोजगार और कमाई पर क्या असर पड़ता है। गोल्डिन के रिसर्च के मुताबिक, मार्केट में महिलाओं के योगदान में सीधी बढ़ोतरी नहीं आई। इसकी जगह ये शुरुआती दौर में घटा और अब बढ़ रहा है।
More Stories
वडोदरा के समा तालाब के पास क्यों हुआ फ्लाईओवर की डिजाइन में परिवर्तन? लागत दुगनी होने से किसका फायदा!
रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के लिए बने दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
संसद में अंबेडकर को लेकर हंगामा, जानें पूरा मामला