22 Jan. Vadodara: रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को पुलवामा अटैक की जानकारी होने की व्हाट्सएप चैट उजागर हुई थी। इस मामले शहर शिवसेना द्वारा विरोध करते हुए जिलाधीश कार्यालय में आवेदन दिया गया।
भारत में पुलवामा अटैक के दौरान सेना के कई जवान शहीद हुए थे और इस मामले की आलोचना देश भर में हुई थी। इस गंभीर विषय की जानकारी रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को पहले से होने की जानकारी बाहर आई थी।जिसके बाद से ही अर्नब गोस्वामी का देशभर में विरोध हो रहा है।शहर शिवसेना द्वारा भी जिलाधीश कार्यालय के बाहर अर्नब गोस्वामी की तस्वीर को जूते मार कर नारेबाजी करते हुए अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग