19-09-22
गुजरात भर में सरकारी कर्मचारी इन दिनों हड़ताल पर है जिससे नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सरकार है कि मामले की सुध लेने के लिए तैयार नहीं है।
गुजरात भर में सरकारी कर्मचारी इन दिनों अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर उतरे हुए हैं और ऐसे में सरकारी कार्यालयों में नागरिकों के काम नहीं हो रहे हैं।वडोदरा के कलेक्टर ऑफिस के मामलतदार कार्यालय में सरकारी कामकाज के लिए एक नागरिक सूरत से आए हुए थे लेकिन हड़ताल के भाग रूप उनका काम नहीं हुआ, जिससे उन्होंने सरकारी कर्मचारियों और सरकार के ख़िलाफ़ अपना आक्रोश जताया।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग