चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू के लापता होने की खबर है। ये दावा जापान में अमेरिका के राजदूत रेहम इमैनुअल ने किया है। उनका कहना है कि दो हफ्ते से चीन के रक्षा मंत्री को नहीं देखा गया है। रक्षा मंत्री ली शांगफू ने आखिरी बार 29 अगस्त को चीन-अफ्रीका शांति और सुरक्षा फोरम को संबोधित किया था।
चीन के रक्षा मंत्री जिस दिन से गायब हैं, उसी दिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश की सेना से एकता रखने और स्थिर रहने की बात कही है। यही नहीं उन्होंने सेना को जंग के लिए तैयार रहने को भी कहा है। इससे पहले चीन के विदेश मंत्री क्विन गेंग भी लापता हो चुके हैं।

More Stories
दुबई शहजादी खान केस -:कानून के आगे मजबूर हुई एक पिता की गुहार
उम्र बदलने से नियत नहीं बदलती हर गलत काम की सजा मिलनी चाहिए
”औरंगजेब क्रूर नहीं ” समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बयान पर हुआ हंगामा