18-04-2023, Tuesday
भीड़ ने कैम्प घेरा, पुलिस ने बचाया
2021 में श्रीलंकाई नागरिक को जिंदा जला दिया था
पाकिस्तान में चीन के नागरिक को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चीनी नागरिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहिस्तान में दसु डैम प्रोजेक्ट में काम करता है। यहां डैम प्रोजेक्ट पर काम करने वाले चीनी नागरिकों का कैंप है। दासू हायड्रोपावर प्रोजेक्ट पर बड़ी तादाद में चीनी इंजीनियर और टेक्नीशियन काम कर रहे थे। पाकिस्तानी मजदूरों ने बताया कि चीन के एक अफसर ने ईशनिंदा की है।
इसके बाद ये लोग भड़क उठे। यह भीड़ चीनी नागरिकों के रिहायशी कैम्प में पहुंची और वहां हमला कर दिया। इसी दौरान पुलिस फोर्स पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद चीनी नागरिकों को बचाकर थाने ले आई। चीनी नागरिकों को किसी महफूज जगह ले जाया गया है। इससे पहले दिसंबर 2021 में श्रीलंका के एक फैक्ट्री मैनेजर को ईशनिंदा के आरोप में जिंदा जला दिया गया था।
More Stories
पाकिस्तान की संसद में घुसा जूता चोर, एक दो नहीं बल्कि उड़ा ले गया 20 जोड़े, अध्यक्ष ने दिए जांच के आदेश
पाकिस्तान के इतिहास का सबसे महंगा चुनाव, 42 अबज के खर्च के साथ अन्य खर्च मिलकर 47 अबज तक आंकड़ा पहुंचने की संभावना
पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर आतंकी हमला