ऑस्ट्रेलिया में 21 अगस्त तक चलने वाली मालाबार एक्सरसाइज पर चीन नजर रख रहा है। ये एक्सरसाइज क्वाड देशों के मेंबर भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच चल रही है।
चीन ने 22 जुलाई से 4 अगस्त तक चली टैलिस्मैन सैबर एक्सरसाइज और अब मालाबार एक्सरसाइज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पास लगातार निगरानी की। इसके लिए 300 सैटेलाइट्स का इस्तेमाल किया।
चीन ने एक्सरसाइज पर निगरानी के लिए अपने लोअर ऑर्बिट सैटेलाइट्स को ऑस्ट्रेलिया के ऊपर तैनात किया है। EOS स्पेस सिस्टम डिफेंस कंपनी के मुताबिक, 3 हजार फ्लाइट्स के जरिए एक्सरसाइज का सर्वे किया गया।
आपको बता दें कि चीन इससे पहले भी मालाबार एक्सरसाइज की निगरानी कर चुका है। 2007 में उसने हिंद महासागर में युद्धाभ्यास पर नजर रखने के लिए एक स्पाई शिप भेजी थी।

More Stories
रिज़र्व बैंक के 90 साल ; दुनिया भर में चमकेगा भारत का रुपया!
GIFT City ; पीएम मोदी का सपना, जो ग्लोबल रैंकिंग में चमक रहा है
मनोज कुमार एक महानायक की विदाई, बेटे की नम आँखों में छुपा दर्द-: