चीन की टेक कंपनी हुआवेई टेक्नोलॉजीज ने दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट सर्विस लॉन्च की। कंपनी ने इसकी स्पीड 1.2 टेराबिट (TB) प्रति सेकेंड होने का दावा किया है। इस नेटवर्क के जरिए सिर्फ एक सेकेंड में 150 HD फिल्मों के बराबर डेटा ट्रांसमिट किया जा सकता है। 1TB में 1024 GB होते हैं।
कंपनी ने अपने नेटवर्क की डेटा ट्रांसफर स्पीड अमेरिका और दक्षिण कोरिया से 10 गुना ज्यादा बताई है। कई एक्सपर्ट्स ने 2025 के आसपास 1 टेराबिट प्रति सेकेंड अल्ट्रा-हाई-स्पीड नेटवर्क के लॉन्च होने का अनुमान लगाया था। दुनिया के अधिकांश इंटरनेट नेटवर्क फिलहाल 100 गीगाबिट प्रति सेकेंड पर काम करते हैं।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा