CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Tuesday, January 21   12:24:04

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने धोए पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी के पैर

07-07-2023, Friday

शिवराजसिंह हाथ पकड़कर ले गए CM हाउस

पीड़ित की उतारी आरती और बोले- माफी मांगता हूं

MP के CM शिवराज सिंह चौहाण ने पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी को सीएम हाउस बुलाया। यहां उन्होंने पीड़ित के पैर धोकर आरती उतारी। साथ ही पीड़ित से कहा कि इस घटना से दुखी हूं और आपसे माफी मांगता हूं। मामले पर पूर्व CM कमलनाथ ने कहा कि शिवराज को सिर्फ कैमरा से मतलब था। इसी वजह से पीड़ित का सम्मान कैमरे के सामने किया।MP में आदिवासियों की कुल जनसंख्या 2 करोड़ से भी ज्यादा है। राज्य में इस समाज की 230 में से 47 विधानसभा सीटें आरक्षित हैं। इनमें कांग्रेस के पास 30 सीटें तो 17 सीटें भाजपा के पास हैं। NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक, आदिवासियों पर अपराध के मामले में MP सबसे आगे है। 2021 में SC/ST एक्ट के तहत 2627 मामले दर्ज हुए, जो 2020 की तुलना में करीब 9.38 फीसदी ज्यादा हैं। तब 2401 मामले आए थे।