मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद मंगलवार को इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था। इसमें वे कोविड पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। संत रविदास जयंती समारोह में भी वे वर्चुअली भाग लेंगे।

राहत की बात यह है कि उन्हें सामान्य लक्षण है। उन्होंने आगे की सारी बैठकों और कार्यक्रमों में वर्चुअली भाग लेने की बात कही है। शिवराज सिंह चौहान इससे पहले पिछले साल भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने जानकारी दी कि बुधवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा।
More Stories
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति हमारी संवेदना: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने जताया दुख
पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत की आशंका ;आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोलियां
आतंक की छाया में पहलगाम ; खूबसूरत वादियों में गूंजीं गोलियां, राजस्थानी पर्यटक की मौत – 5 घायल