आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। यहां बसपा, भाजपा, आप के बाद अब कांग्रेस भी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने की तैयारियों में नजर आ रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ ही दिनों में कांग्रेस हाईकमान प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
सीएम हाउस में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस की बैठक की गई। इस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कई नामों पर सहमति बनी और कई फिक्स नहीं हो पाए। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन, सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए। लेकिन, इस बैठक के बाद भी प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंच पाई। बताया जा रहा है कि 12 सितंबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है जिसके बाद ही पार्टी इस पर कोई फैसला लेगी।
खबरों के अनुसार इस बैठक में जिन नामों पर सहमति बन पाई है उनमें पाटन से भूपेश बघेल, अंबिकापुर से टीएस सिहंदेव , सक्ती से चरणदास महंत, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, साजा से रविंद्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, आरंग से शिव डहरिय, नवागढ़ से गुरु रुद्रकुमार, कोरबा से जय सिंह अग्रवाल, डौंडी लोहारा से अनिला भेडिया, कोंडागांव से मोहन मरकाम, खरसिया से उमेश पटेल, कोंटा से कवासी लखमा और सीतापुर पर अमरजीत भगत की सहमति बन चुकी है। इन नामों पर अब केवल पार्टी की मुहर लगनी बाकी है।

More Stories
पटौदी परिवार को रातों रात क्यों छोड़नी पड़ी थी पीली कोठी, सोहा अली खान ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2025: Gujarat Titans ने घायल ग्लेन फिलिप्स की जगह 75 लाख में जोड़ा घातक ऑलराउंडर – दासुन शनाका होंगे नई उम्मीद
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला: इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब सिर्फ 1% टैक्स, 5% की छूट की घोषणा