CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Monday, December 23   1:54:15

इस दिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस जारी कर सकती है प्रत्याशियों की LIST, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लिए ये निर्णय

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। यहां बसपा, भाजपा, आप के बाद अब कांग्रेस भी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने की तैयारियों में नजर आ रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ ही दिनों में कांग्रेस हाईकमान प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।

सीएम हाउस में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस की बैठक की गई। इस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कई नामों पर सहमति बनी और कई फिक्स नहीं हो पाए। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन, सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए। लेकिन, इस बैठक के बाद भी प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंच पाई। बताया जा रहा है कि 12 सितंबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है जिसके बाद ही पार्टी इस पर कोई फैसला लेगी।

खबरों के अनुसार इस बैठक में जिन नामों पर सहमति बन पाई है उनमें पाटन से भूपेश बघेल, अंबिकापुर से टीएस सिहंदेव , सक्ती से चरणदास महंत, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, साजा से रविंद्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, आरंग से शिव डहरिय, नवागढ़ से गुरु रुद्रकुमार, कोरबा से जय सिंह अग्रवाल, डौंडी लोहारा से अनिला भेडिया, कोंडागांव से मोहन मरकाम, खरसिया से उमेश पटेल, कोंटा से कवासी लखमा और सीतापुर पर अमरजीत भगत की सहमति बन चुकी है। इन नामों पर अब केवल पार्टी की मुहर लगनी बाकी है।