आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। 19 तारीख को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। 20 को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 4 दिन का महापर्व खत्म होगा।
आज के दिन छठ व्रतियों ने सुबह-सुबह नदियों में स्नान किया। नए कपड़े पहनकर सूर्य की पूजा की। इसके बाद नदी के पवित्र जल से सात्विक रूप से बनाए जाने वाले कद्दू-भात का प्रसाद ग्रहण किया।
छठ पर्व मुख्य रूप से भगवान भास्कर की उपासना का पर्व है।छठ पर्व की शुरुआत रवि योग में हो रही है और समापन ध्रुव योग में होगा।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में