12-07-2023
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई। उसकी गर्दन पर घाव मिला है। आशंका है कि चीतों के आपसी संघर्ष में तेजस की जान गई है। बीते 4 महीनों में सात चीतों की मौत हुई है। जिस चीते की मौत हुई है, वह 18 फरवरी को साउथ अफ्रीका से आए 12 चीतों में शामिल था।कूनो में साउथ अफ्रीका से 12 और नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे। इस साल 26 मार्च को कूनो में पहले चीते की मौत हुई थी। नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने मार्च में चार शावकों को जन्म दिया था। इनमें से 3 की मौत हो चुकी है।
More Stories
एक के बाद एक मर रहे हैं कूनो से आए हुए चीते
कूनो सेंचुरी से भागा नामीबिया का चीता
कूनो से आई खुशखबरी, नामीबिया से आई मादा चीता ने दिया चार बच्चों को जन्म