Vadodara, Gujarat
29 April, 2021
आज पूरे देश भर में कोरोना के बढ़ते मामले, हर जगह भारी संख्या में दर्ज़ हो रहे है। जिसे देख कई बड़े शहरों में फिर से लॉकडाउन की स्थिति बनने लग गई है, इसी के साथ ही कई सारे सार्वजनिक स्थानों को भी बंद करने की स्थिति बनने लगी है।
इसी के संदर्भ में अब उत्तराखंड में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए चारधाम यात्रा 2021 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
इसकी आधिकारिक जानकारी उत्तराखंड के मुख्य्मंत्री तीरथ सिंह रावत ने दी है। और साथ ही में ऐसा बताया गया है की जब भी कपाट खोले जायेंगे तब, सभी विधि विधान के साथ वहां सिर्फ पुजारी और रावल तीर्थ पुरोहित ही मौजूद रहेंगे।
बता दें की 14 मई से यमनोत्री मंदिर के कपाट के साथ चारधाम यात्रा आरंभ होने वाली थी, और तो और पिछले साल भी कोरोना महामारी के चलते, मई की जगह जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में कुछ कड़ी शर्तो के साथ अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को भी चारधाम यात्रा की अनुमति दी गई थी।
लेकिन अब, इस साल इस महामारी के ज़ोर ने चारधाम यात्रा फिलहाल के लिए स्थगित करा दी है।
More Stories
Coldplay कॉन्सर्ट से मुंबई-अहमदाबाद Airfare 22000 के पार, ट्रेनों में 300 से अधिक वेटिंग
कोलकाता के काली मंदिर पहुंचे गंभीर, आज ईडन गार्डन्स में पहला टी-20 मुकाबला
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें