गुजरात के वड़ोदरा में समा तालाब निकट नए फ्लाईओवर ब्रिज की डिजाइन में बदलाव के साथ ब्रिज बनाने की कीमत दुगनी हो गई है।
वडोदरा के समा तालाब निकट नया फ्लाईओवर ब्रिज बनाने का कॉन्ट्रैक्ट 56.56 करोड़ में दिया गया है, लेकिन स्थाई समिति में अनुमति के बाद ब्रिज की डिजाइन में बदलाव के साथ ब्रिज अब 120 करोड़ में बनने जा रहा है।
स्थाई समिति में यह प्रस्ताव रखे जाने पर स्थाई समिति के सदस्य नितिन डोंगा डॉक्टर राजेश शाह जागृति काका और हेमिषा ठक्कर मौके पर पहुंचे और अधिकारियों के साथ ब्रिज के डिजाइन पर चर्चा करने के बाद नया ब्रिज बनने पर उर्मी ब्रिज कमजोर होने की संभावना जताई।
अब इस मामले आने वाली स्थाई और संकलन की बैठक में मामला गरमा सकता है। इस मामले सामाजिक कार्यकर्ता अतुल गामेची ने कॉन्ट्रैक्टर को फायदा करने के लिए ब्रिज की डिजाइन बदली जा रही होने के आरोप लगाए।
More Stories
रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के लिए बने दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
संसद में अंबेडकर को लेकर हंगामा, जानें पूरा मामला
इंदौर बना देश का पहला शहर जहां भीख मांगने पर लगी रोक! भिखारी को पैसे दिए तो होगी जेल