01-07-2023, Saturday
1 जुलाई यानी आज से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में बड़े बदलाव होने जा रहे है। सबसे पहले अगर आपने अपने आधारकार्ड को पैन से लिंक नही करवाया है तो आपका पैन कार्ड इनैक्टिव हो जायेगा। इसके साथ इंटरनेशन क्रेडिट और डेबिट कार्ड के विदेश में इस्तेमाल पर 20% टैक्स कलेक्शन एट सोर्स (TCS) देना होगा। कई और बदलाव के बारे में विस्तार में बताते है।
1) आधार से लिंक न होने पर पैनकार्ड होगा इनैक्टिव
सरकार ने पैनकार्ड को लिंक करने के लिए 30 जून तक का समय दिया था। जिन लोगो ने अब तक लिंक न करवाया हो उनके पैनकार्ड इनैक्टिव हो जायेगा। ऐसा होने पर आप म्यूचुअल फंड या स्टॉक अकाउंट को ओपन नही करवा पाएंगे। यदि आप अपने पैनकार्ड का किसी भी दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल करते है तो आयकर अधिनियम 1961 की धारा 272B के तहत आपको 10,000 रुपए तक की पेनल्टी भरनी पड़ सकती है।
2) खराब क्वालिटी के जूते चप्पल नही बिकेंगे
1 जुलाई से देश भर में खराब क्वालिटी की मैन्युफैक्चरिंग और उसकी बिक्री पर रोक लग सकती है। केंद्र सरकार ने क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) को देशभर में लागू करने का ऐलान किया है जो 1 जुलाई से लागू किया जाएगा।
3) पोस्ट ऑफिस RD और टाइम डिपॉजिट स्कीम पर अब ज्यादा ब्याज
सरकार ने जुलाई से सितंबर के बीच पोस्ट ऑफिस की दो स्माल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में 0.30% तक की बढ़ोतरी की है। बतादे, एक साल के टाइम डिपॉजिट पर अब 6.80% की जगह 6.90% ब्याज मिलेगा। वही 5 साल की पोस्ट ऑफिस RD पर अब 6.2% की बजाए 6.5% ब्याज मिलेगा।
4) HDFC बैंक और HDFC लिमिटेड मर्ज
देश में प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक HDFC बैंक हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन यानी HDFC लिमिटेड मर्ज हो रही है। इस विलय के बाद बैंक के सभी ब्रांच में HDFC लिमिटेड की सिवाए मिलने लगेंगे।
5) गैस सिलेंडर और पेट्रोल के दाम में बदलाव
आज से रसोई गैस सिलेंडर के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल डीजल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हो रहे है।
6) क्रेडिट और डेबिट कार्ड से विदेश में पेमेंट करने पर 20% TCS
1 जुलाई से इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड के विदेश में एक वित्त वर्ष में 7 लाख रुपए से ज्यादा के खर्च पर 20% TCS देना होगा।
More Stories
वक्फ संशोधन विधेयक को JPC की मंजूरी: 14 संशोधनों को मिली हरी झंडी, विपक्ष के सुझाव खारिज
भारत का ऐसा मंदिर जहां भगवान शिव पर चढ़ाए जाते हैं जिंदा केकड़े
गुजरात के वासद में महिसागर नदी में नाव पलटने से त्रासदी, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत