मंडी में रविवार देर रात से मूसलाधार बारिश के कारण सामरिक महत्व वाले चंडीगढ़ मनाली एनएच का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। सात मील के पास भारी भूस्खलन से मार्ग बंद पड़ा है। पहाड़ियों से गिर रहे मलबे की चपेट में आने से एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं वैकल्पिक कमांद बजौर मार्ग भी ठप है। बारिश के कहर से जिलेभर में पचास के करीब मार्ग बंद हैं। सरकाघाट-धर्मपुर एनएच पर भी पहिए थम गए हैं। वहीं, भारी बारिश से नदी नाले भी उफान पर हैं। प्रशासन ने नदी नालों के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की हिदायत दी है।
More Stories
पाटन के समी-राधनपुर हाईवे पर एसटी बस और रिक्शा की टक्कर में पांच श्रद्धालुओं की मौत
चिराग पासवान का खेल खत्म? छोटे भाई प्रिंस ने खोली एक-एक पोल, लोजपा में सियासी भूचाल
क्या बिखरने वाली है ‘टीम केजरीवाल’ ? गुजरात में फिर से एक्टिव ‘ऑपरेशन लोटस’!