देश के पूर्वी और मध्य राज्यों में बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में दो दिन और बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में भी छिटपुट बारिश हो सकती है। कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अगले पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत 6 राज्यों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के माउंट आबू में न्यूनतम पारा फ्रीजिंग पाइंट पर आ गया। सीकर में पारा 1.0° और फतेहपुर में 2.8° सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
पंजाब, दिल्ली, एमपी, यूपी सहित 15 राज्यों में कोहरा छाया हुआ है। 6 जनवरी को भी इन राज्यों में यही हालत रह सकती है। बढ़ती सर्दी को देखते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। स्कूल अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे।
वहीं, राजस्थान के जयपुर में सरकारी और निजी स्कूलाें में 8वीं तक कक्षा की शीतकालीन छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। सीकर में भी 15 जनवरी से स्कूल खुलेंगे।
More Stories
Maharashtra Elections 2024: ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन? फडणवीस, शिंदे या पवार?
iPhone 15 Pro Max पर हजारों का डिस्काउंट, Amazon पर मिल रहा नया ऑफर, एक क्लिक में देखें Details-
रिजल्ट से पहले संजय राउत का बड़ा बयान, ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में कुछ तो गड़बड़ है’