भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें ट्रॉफी जीतने की तैयारियों में जुट गई हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने दुबई में अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम जो पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है, उसे निर्णायक मैच से पहले बड़ा झटका लगा है।
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज घायल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक सबसे सफल गेंदबाज रहे कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी को चोट लग गई है। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 10 विकेट चटकाए हैं। भारत के खिलाफ लीग मैच में हेनरी ने 5 विकेट लेकर धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जो टूर्नामेंट का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्पेल माना जा रहा है। लेकिन, खबरे हैं कि हेनरी कंधे की चोट के कारण फाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं, जो न्यूजीलैंड के लिए बड़ी चिंता का कारण बन गया है।
कैसे लगी मैट हेनरी को चोट?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मैट हेनरी को 29वें ओवर के दौरान हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ते समय कंधे में चोट लग गई थी। इस मैच में उन्होंने केवल 7 ओवर ही फेंके थे। मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने हेनरी की चोट पर अपडेट देते हुए कहा,
“हमें उनके ठीक होने का इंतजार करना होगा। उनके कंधे में चोट है, जिसके बाद स्कैन कराया गया और इलाज चल रहा है।”
भारतीय टीम के लिए सुनहरा मौका
भारतीय टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेले हैं और हर बार जीत हासिल की है, चाहे पहले बल्लेबाजी की हो या लक्ष्य का पीछा किया हो। भारत अब तक एक भी मैच नहीं हारा है, और लीग चरण में न्यूजीलैंड को भी हराया है। इसका सीधा फायदा टीम इंडिया को फाइनल में मिल सकता है।
हालांकि, भारत को दुबई में सभी मैच खेलने को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों के बीच विवाद भी हुआ। दरअसल, पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के बाद ICC ने हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट का आयोजन किया था, जिसमें भारत के सभी मैच दुबई में ही रखे गए थे।
अब देखने वाली बात होगी कि क्या मैट हेनरी की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर पाती है या नहीं।
More Stories
Mostbet Güncel Giriş”
Pinup Kazino Rəsmi Saytı
تنزيل 1xbet => جميع إصدارات 1xbet V 1116560 تطبيقات المراهنات + مكافأة مجانية”