हालही में एक खबर सोशल मीडिया पर जोरों से चल रही है जिसने ममता को तार-तार कर दिया। गोवा के एक होटल में आकर अपने ही 4 साल के मासूम बेटे की हत्या करने वाली CEO मां की काली करतूत का भांडा फोड हो गया है। पुलिस से पूछताछ में सामने आया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)की जानकारी सूचना सेठ (suchna seth) का उसके पति से तलाक की बात चल रही थी। वो नहीं चाहती थी कि इसका पति उसके बेटे का मुह देखे जिसकी वजह से गुस्से में बोसूध मां ने एक होटल में अपने ही बेटे की बेदर्दी से हत्या कर दी।
ये पूरा मामला गोवा का है। जब 7-8 जनवरी की रात को सूचना सेठ ने उत्तरी गोवा के कैंडोलिम के एक होटल में अपने बच्चे की हत्या कर दी। वो 6 जनवरी को यहां आई थी। हत्या के बाद उसने लगभग आधी रात को ही चेकआउट कर लिया। इसके बाद उसने होटल स्टाफ को टैक्सी बुक करने को कहा। और वो रात को लगभग एक बजे ही गोवा से बेंगलुरु के लिए टैक्सी से ही निकल गई। इसके बाद सुबह जब होटल का स्टाफ रूप की साफ-सफाई के लिए पहुंचा तो खून के दाग देखने को मिले। इसके बाद उसने पूरी जानकारी पुलिस को दी।
इस पूरे मामले में बेटे के पिता और सूचना सेठ के पति को जानकारी दे दी गई है वो फिलहाल इंडोनेशिया में हैं। पुलिस उनके भी पूछताछ कर रह है। खबर है कि 39 साल की सूचना सेठ की शादी 2010 में केरल के रहने वाले वेंकट रमन से हुई थी। 2019 में दोनों का एक बच्चा हुआ उसके बाद दोनों के बीच संबंध बिगड़ने लगे। बात तलाक तक आ बहुची। इसी दौरान कोर्ट ने आदेश दिया कि वेंकट चाहें तो हर हफ्ते रविवार को अपने बेटे से मिलने को आ सकता है। बस यहीं बात उसे न गवार पहुंची और उसने अपने ही बेटे की हत्या का प्लान रच दिया।
More Stories
कांग्रेस नेता ने स्मारक विवाद को लेकर साधा केंद्र सरकार पर निशाना
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई
सर्दियों में गुजरात का बदला मिजाज, 25 जिलों में आज ओलावृष्टि और बारिश की संभावना