06-11-2023
केंद्र सरकार देशभर में 27.50 प्रति किलो की कीमत पर ‘भारत आटा’ उपलब्ध कराएगी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार 6 नवंबर को दिल्ली में आटे के वितरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसे 10 Kg और 30 Kg के पैक में उपलब्ध कराया जाएगा।
देशभर में 2 हजार आउटलेट पर ये आटा मिलेगा। इसे नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, सफल, मदर डेयरी, और अन्य सहकारी संस्थानों के जरिए बेचा जाएगा।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस दौरान बताया कि इसके लिए ढ़ाई लाख मीट्रिक टन गेहूं का एलॉकेशन विभिन्न सरकारी एजेंसियों को किया गया है। उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार, अभी देश में आटे की औसतन कीमत 35 रुपए किलो है।बाजार में नॉन-ब्रांडेड आटे की खुदरा कीमत 30-40 रुपए किलो है तो ब्रांडेड आटा 40-50 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है। गेहूं की लगातार बढ़ती कीमत की वजह से त्योहारी सीजन में आटे की कीमत में तेजी को देखते हुए सरकार ने सस्ते दाम पर आटा बेचने का फैसला किया है।
More Stories
शामलाजी दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार पुल से 35 फीट गिरी नीचे, 4 की मौत
Birsa Munda Jayanti 2024 : आधुनिक भारत के वनवासी हीरो ‘बिरसा मुंडा’
वड़ोदरा में देव दिवाली पर भगवान नरसिंहजी की 288वीं भव्य शोभायात्रा: पूजा-अर्चना का अनोखा उत्सव