देशभर में आज अनंत चतुर्दशी और ईदमिलादुन्नवी का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं, आज जैन समाज के दशलक्षण पर्व का भी समापन हो रहा है। इस मौके पर हिंदू, जैन और मुस्लिम समाज के लोग जुलूस निकालेंगे।
उधर, मुंबई और आस-पास के जिलों में अनंत चतुर्दशी के चलते ईद का जुलूस शुक्रवार को निकाला जाएगा। मुस्लिम संगठनों ने यह फैसला पुलिस की अपील पर लिया है। राज्य सरकार ने गवर्नमेंट हॉलिडे भी बदलकर 29 सितंबर कर दिया है।
हिंदू धर्म के मुताबिक, गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित करते हैं। इसके 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी के दिन यानी आज भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इसके साथ ही देशभर में पिछले 10 दिनों से चल रहे गणेश उत्सव का समापन हो जाएगा।
More Stories
‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के साथ गरमाता महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव, पीएम मोदी की चुनावी हुंकार और विपक्ष पर तीखा वार
CJI डी. वाई. चंद्रचूड़ का आखिरी वर्किंग डे: 45 केस की सुनवाई और 2 साल के कार्यकाल के ऐतिहासिक फैसले
गुजरात के अंबाजी में 15 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, छह आरोपी फरार