इजराइल और हमास की जंग का आज 25वां दिन है। UN के डेटा के मुताबिक, गाजा में हर दिन करीब 420 बच्चे इजराइल के हमले की चपेट में आ रहे हैं। दूसरी तरफ, सोमवार देर रात इजराइली सेना ने एक बयान जारी किया।
उन्होंने कहा- हमने गाजा में कई घंटे तक एक स्पेशल और सीक्रेट मिलिट्री ऑपरेशन किया। इस दौरान हमास के कब्जे में मौजूद अपनी एक महिला सैनिक को छुड़ा लिया । यह सैनिक अब परिवार के साथ है और पूरी तरह सेहतमंद है।
इजराइली फौज ने यह भी साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन तेज किया जाएगा। उधर सोमवार देर रात प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- 7 अक्टूबर से इजराइल युद्ध में है। इजराइल ने इस युद्ध की शुरुआत नहीं की। इजराइल यह युद्ध नहीं चाहता था। हम युद्ध विराम का ऐलान नहीं करेंगे, यह हमास के सामने सरेंडर करने जैसा होगा।

More Stories
म्यांमार में भूकंप की भीषण त्रासदी; सैकड़ों मस्जिदें ध्वस्त,चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
हमेशा खुश कैसे रहें और तनाव को दूर कैसे करें
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर