गुजरात के राजकोट के टीआरपी गेमजोन में घटा अग्निकांड गुजरात के इतिहास में फिर एक बार काले अक्षरों में लिखा गया है इस अग्निकांड के शॉकिंग सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। वहीं इस दुर्घटना में FSL टीम जांच के लिए टीआरपी गेम जोन में पहुंची जहां 25 मई को आग लगने से 27 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
गुजरात के राजकोट के टीआरपी गेम जोन में लगी भीषण आग के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं ,जिसमें वेल्डिंग के दौरान स्पार्क की वजह से देखते ही देखते भीषण आग लग गई और करीब 30 से 32 लोगों की हादसे में मौत हो गई है, इस सीसीटीवी में साफ-साफ देखा जा रहा है कि स्पार्क की वजह से आग लग रही है और कर्मचारियों द्वारा फायर सेफ्टी के संसाधनों के जरिए आग बुझाने की कोशिश भी की जा रही है लेकिन पूरा स्ट्रक्चर रबर रेक्सीन फाइबर और फैब्रिकेशन का होने की वजह से आग देखते ही देखते बड़ा स्वरूप धारण कर लेती है और कई लोगों का भोग ले लेती है।
वहीं इस गेम जोन की ऑफिस से बियर के टीन भी बरामद हुए हैं, जो साफ-साफ दिखाते हैं कि बिना सेफ्टी के चल रहे इस गेम जोन में लोगों की जान खतरे में डालकर धडल्ले से शराब की पार्टियां की जाती थी।
More Stories
रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना को संसदीय समिति कर सकती है तलब, पुलिस पर भी मंडरा रहा खतरा
जामनगर में पति, पत्नी और ‘वो’ का मामला: पति दूसरी महिला के साथ रहने चला गया, पत्नी और बेटों ने मचाया हंगामा
पेपर स्ट्रॉ की जगह प्लास्टिक स्ट्रॉ, ट्रंप के अजीबोगरीब फैसले की दिलचस्प कहानी