बच्चों के अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें शेयर करने के मामले में CBI ने मंगलवार को देश के 14 राज्यों के 77 शहरों में ताबड़तोड़ छापे मारे। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, इस अभियान के दौरान देर रात तक 10 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुष्ट सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान मिले गैजेट्स और अन्य सबूतों से इस चाइल्ड पोर्नोग्राफी का नेटवर्क 100 देशों तक फैले होने की जानकारी मिली है। ओडिशा में छापा मारने गई CBI टीम पर स्थानीय ग्रामीणों ने हमला कर दिया और मारपीट की।
CBI प्रवक्ता आरसी जोशी ने भास्कर डॉट कॉम से इस कार्रवाई की पुष्टि की और बताया कि 14 नवंबर को इस मामले में 83 आरोपियों के खिलाफ 23 नामजद मुकदमे दर्ज किए गए थे। हिरासत में लिए गए 10 लोगों से पूछताछ की जा रही है। इनकी देर रात तक गिरफ्तारी हो सकती है। इनकी संख्या भी बढ़ सकती है।
More Stories
घरेलू महिलाएं भी कर सकती हैं बचत: जानिए स्मार्ट सेविंग्स के तरीके!
कठुआ का खौफनाक एनकाउंटर: 3 आतंकी ढेर, 4 वीर जवान शहीद, जैश के साये में फिर साजिश की गूंज
Inayat Verma: 11 साल की छोटी उम्र में 13 करोड़ की नेटवर्थ, बनी बॉलीवुड की सबसे चमकती बाल कलाकार!