17-04-2023, Monday
अरविंद केजरीवाल से पूछे गए 56 सवाल
हमारे पास छिपाने को कुछ नहीं : केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल रविवार सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर एजेंसी के ऑफिस पहुंचे थे। वे रात साढ़े आठ बजे एजेंसी ऑफिस से बाहर आए। केजरीवाल ने कहा- उन्होंने पूछा कि पॉलिसी शुरू कैसे हुई और इसे क्यों शुरू किया गया। 2020 से लेकर अभी तक के जितने डेवलेपमेंट्स हैं, उनके ऊपर लगभग 56 सवाल पूछे। केजरीवाल ने ये भी बताया कि एजेंसी ने उन्हें फिर से पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है।
केजरीवाल ने आगे कहा- AAP कट्टर ईमानदार पार्टी है। हम मर-मिट जाएंगे पर कभी अपनी ईमानदारी के साथ समझौता नहीं करेंगे। वे AAP को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता हमारे साथ है। पूछताछ के विरोध में AAP नेताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया। वहीं AAP नेता राघव चड्ढा ने केजरीवाल को भगवान कृष्ण और भाजपा को कंस बताया।
More Stories
कोलकाता के काली मंदिर पहुंचे गंभीर, आज ईडन गार्डन्स में पहला टी-20 मुकाबला
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप