15-06-2023, Thursday
NIA ने जारी की 45 आरोपियों की तस्वीरें
NIA ने लोगों से पहचान में मांगी मदद
19 मार्च को लंदन स्थित इंडियन हाई कमीशन पर हमला करने वाले खालिस्तान समर्थकों में से कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गई है। NIA ने 45 आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं। एक लुकऑट नोटिस भी जारी किया गया है।लोगों से अपील की गई है कि वो तस्वीरों में नजर आ रहे लोगों की पहचान में मदद करें। इसके लिए एक वॉट्सएप नंबर भी जारी किया है। सोमवार को NIA ने हमले को लेकर 2 घंटे के वीडियो फुटेज जारी किए थे।

More Stories
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
अफ़ग़ानिस्तान में फिर आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके
अफगानिस्तान से आया ज़मीनी ज़लज़ला ; दिल्ली-NCR और कश्मीर तक कांपी धरती, प्रकृति की चेतावनी!