पंजाब कांग्रेस के संकट पर शनिवार दोपहर बाद विराम लग सकता है। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शाम को अपने खेमे वाले कुछ विधायकों और मंत्रियों को पटियाला के मोती महल में बुलाया है। वहीं दिल्ली से खाली हाथ लौटे नवजोत सिद्धू ने दोबारा चुप्पी साध ली है। हालांकि सूत्रों के अनुसार वे सुबह पटियाला से अमृतसर रवाना हो गए हैं। सिद्धू दरबार साहिब में माथा टेक कर हॉल गेट पर अपने समर्थकों से मिलेंगे।
इससे पहले गुरुवार को रावत की बातों से लग रहा था कि सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिल सकती है। उसके बाद पंजाब में शक्ति प्रदर्शन शुरू हो गया। विधायक नवजोत सिंह सिद्धू की कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ बैठक शुरू होने से पहले ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपने ओएसडी नरिंदर भांब्री के हाथ सोनिया गांधी के नाम एक पत्र पहुंचा दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अप्रत्यक्ष तौर पर हाईकमान को चेताया कि एक व्यक्ति को आगे बढ़ाने की वजह से पार्टी का बंटवारा होने से रोका जाए।
More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में