पंजाब कांग्रेस के संकट पर शनिवार दोपहर बाद विराम लग सकता है। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शाम को अपने खेमे वाले कुछ विधायकों और मंत्रियों को पटियाला के मोती महल में बुलाया है। वहीं दिल्ली से खाली हाथ लौटे नवजोत सिद्धू ने दोबारा चुप्पी साध ली है। हालांकि सूत्रों के अनुसार वे सुबह पटियाला से अमृतसर रवाना हो गए हैं। सिद्धू दरबार साहिब में माथा टेक कर हॉल गेट पर अपने समर्थकों से मिलेंगे।
इससे पहले गुरुवार को रावत की बातों से लग रहा था कि सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिल सकती है। उसके बाद पंजाब में शक्ति प्रदर्शन शुरू हो गया। विधायक नवजोत सिंह सिद्धू की कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ बैठक शुरू होने से पहले ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपने ओएसडी नरिंदर भांब्री के हाथ सोनिया गांधी के नाम एक पत्र पहुंचा दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अप्रत्यक्ष तौर पर हाईकमान को चेताया कि एक व्यक्ति को आगे बढ़ाने की वजह से पार्टी का बंटवारा होने से रोका जाए।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा