पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली दौरे पर हैं। यहां उनकी मुलाकात भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत से होगी। इसके बाद वह BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे। इन नेताओं के बीच पंजाब में सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी, जिसके बाद कैप्टन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बार पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं। दिल्ली और पंजाब के कई इलाकों में तापमान में कमी आई है और कोहरा बढ़ा है। इन इलाकों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले दिनों में कोहरे की बढ़ने की आशंका है। अमृतसर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। वहीं, वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज 339 (बहुत खराब कैटेगरी में) है।
More Stories
शाहरुख खान की फिल्मों की असफलता क्यों चाहती थी गौरी खान? चौकाने वाला खुलासा!
‘मुझे तीन महीने में दूसरी बार सीएम आवास से निकाला गया’, सीएम आतिशी का केंद्र पर हमला
Panda Parenting: बच्चों की परवरिश का एक नया तरीका