गुजरात में तो लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं, लेकिन UP में चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नागरिकों को एक अनोखा ऑफर दिया है।
गुजरात के सूरत में अभी भी भारतीय जनता पार्टी का प्रचार प्रसार देखने मिल रहा है। सूरत में उत्तर प्रदेश को लेकर लगातार चुनाव प्रचार किया जा रहा है, इसके लिए एक खास अभियान फोन लगाओ UP जिताओ शुरू किया गया है।
इस अभियान के तहत जो लोग यूपी के 20 लोगों को फोन करके भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील करेंगे, उसका नाम मोबाइल नंबर गांव और लोकसभा जिला की डिटेल उपलब्ध कराएंगे उनको भाजपा के गुजरात अध्यक्ष सी आर पाटिल के साथ चाय नाश्ता, फोटो और मुलाकात का ऑफर दिया गया है।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में