28-06-2023, Wednesday
केजरीवाल पर रेनोवेशन के लिए 53 करोड़ खर्च करने का आरोप
LG ने गृह मंत्रालय से की थी सिफारिश
अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले के रीकंस्ट्रक्शन विवाद के बीच अब CAG इसकी जांच शुरू करेगा। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के रीकंस्ट्रक्शन के दौरान हुई अनियमितताओं और उल्लंघनों की इंक्वायरी करेंगे।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 24 मई को पत्र लिखकर बंगले के विशेष CAG ऑडिट की सिफारिश की थी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने इस पर एक्शन लिया है। इसके पहले मुख्य सचिव ने 27 अप्रैल और फिर 12 मई को LG को इस बारे में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।इन रिपोर्ट्स के मुताबिक केजरीवाल के आवास के रेनोवेशन पर 33.49 करोड़ रुपए खर्च हुए थे, वहीं उनके ऑफिस पर 19.22 करोड़ रुपए खर्च किए गए। पुराने बंगले को रेनोवेशन के नाम पर गिराकर नया बंगला बनाया गया था।
More Stories
शिनोर तालुका पंचायत में भाजपा की जीत: अविश्वास प्रस्ताव की वापसी से खत्म हुआ असंतोष
तीन राज्यों के चुनाव में BJP अपना सकती है ये खास रणनीति, PM ने की अपील
बांग्लादेश में आरक्षण की जंग शेख हसीना भी देखकर हुई दंग!