असम के गोलाघाट में बुधवार सुबह 4:30 बजे बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए। हादसे के समय बस में 45 लोग सवार थे, जो सुबह 3 बजे अठखेलिया से बोगीबील पिकनिक मनाने के निकले थे। ये हादसा देरगांव के पास बालीजन गांव में हुआ, जहां सुबह घना कोहरा छाया हुआ था।
पुलिस के मुताबिक जिस हाइवे पर टक्कर हुई उसका एक हिस्सा टूटा हुआ था। इस कारण बस उलटी दिशा में चल रही थी। संभावना जताई जा रही है घने कोहरे और उलटी दिशा में बस के चलने से आमने-सामने टक्कर हुई। हालांकि, अभी एक्सीडेंट की पूरी डिटेल सामने नहीं आई है। हादसे के बाद घायलों को तुरंत जोरहट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जोरहट मेडिकल कॉलेज की सीनियर डॉक्टर ने बताया कि 30 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें से कुछ मरीज गंभीर रूप से घायल है। हम उनकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
More Stories
असम की बारिश ने लिया विकराल रुप, अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत, लाखों हुए बेघर
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: महाराष्ट्र में शिवाजी जयंती के उत्सव के बीच बिगड़े गोवा के हालात, जानें ऐसा क्या हुआ
Sandeshkhali Case में ममता बनर्जी ने लगाए बीजेपी पर गंभीर आरोप, जानें क्या है संदेशखाली की स्थिति