Bus Accident: हरिद्वार से अयोध्या जा रही गुजराती श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे पर एक बस के ट्रॉली से टकराने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि करीब 50 गुजराती घायल हो गए हैं, जिसमें प्रारंभिक जानकारी मिली है कि 2 लोगों की हालत गंभीर है।
बस हादसे में घायल श्रद्धालुओं को सैफई मेडिकल कॉलेज, फिरोजाबाद जिला अस्पताल और शिकोहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता चला है कि हादसे का शिकार हुए गुजराती लोग दादर नगर हवेली के रहने वाले हैं जो तीर्थयात्रा पर गये। ये लोग काशी विश्वनाथ और अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने के बाद मथुरा-वृंदावन जा रहे थे। हादसा फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 54 के पास हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक तीन लोगों की मौत हो गई है। ये लोग अयोध्या से मथुरा जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर हादसा हो गया। हादसे के कारण ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
More Stories
बेंगलुरु टेक समिट 2024: भारत ने दुनिया को दिखाया टेक्नोलॉजी का नया भविष्य
Maharashtra Assembly Election Result 2024: सीएम की कुर्सी एक दावेदार अनेक, गठबंधन की राजनीति में बढ़ते मतभेद
गौतम अडाणी पर गंभीर आरोप के बाद करोड़ों के कारोबार को बड़ा झटका, नेटवर्थ में भारी गिरावट