उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा निकट दिल्ली से आ रही यात्रियों से भरी बस असंतुलित होकर खाई में जा गिरी,जिसमें बस में सवार यात्रियों को काफी चोटें पहुंची। उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में अजनर थाना क्षेत्र के खेरारी तिगेला निकट दिल्ली से यात्रियों को भरकर आ रही बस खाई में पलट गई। दुर्घटना में करीब 1 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।इस बस में करीबन 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। जिनको छोटी बड़ी चोटे पहुंची है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में