06-07-2023, Thursday
हादसे में एक साल के बच्चे समेत 29 की मौत,19 घायल
मैक्सिको के दक्षिणी राज्य ओक्साका में बुधवार रात एक बस 80 फीट खाई में गिर गई। इस हादसे में एक साल के बच्चे समेत 29 लोगों की जान चली गई। 19 लोग घायल हो गए। बस मैक्सिको सिटी से ओक्साका के योसनडुआ जा रही थी।
ओक्साका सरकार के सेक्रेटरी जनरल जीसस रोमेरो लोपेज ने बताया हादसा मगडालेना पेनास्को गांव के पास हुआ। मृतकों में 13 पुरुष, 13 महिलाएं और एक साल का बच्चा शामिल है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

More Stories
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला नया कप्तान, मोहम्मद रिजवान का पत्ता साफ ;जानें क्यों पाकिस्तान ने उठाया इतना बड़ा कदम?
टैरिफ युद्ध शुरू: कनाडा के बाद चीन ने भी अमेरिका पर किया पलटवार, अब ट्रंप क्या करेंगे?
ट्रम्प ने रूस के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, साइबर ऑपरेशनों पर लगाई रोक