CATEGORIES

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
Saturday, September 28   12:23:34

वडोदरा में बुलेट ट्रेन की कार्यवाही पुरजोरों पर

मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत 6 जून से 16 जून तक विश्वामित्री रेलवे ओवर ब्रिज वाला रास्ता वाहन चालकों के लिए डायवर्ट किया गया है।

L & T कंपनी के सहयोग से वडोदरा शहर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा मुंबई से अहमदाबाद तक बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट का काम चालू है। इस कामगिरी के अंतर्गत वडोदरा शहर में विश्वामित्री रेलवे ओवरब्रिज पर गडर लॉन्चिंग कामगिरी करने के लिए विश्वामित्र ओवर ब्रिज से गुजरते वाहन चालकों के लिए और आम जनता की सलामती के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है ।

पुलिस कमिश्नर नरसिंहा कोमर द्वारा गुजरात पुलिस अधिनियम की धारा 33 (1) बी के अंतर्गत यह डायवर्सन 6 जून 2024 रात 1:00 से 16 जून 2024 रात 11:00 तक या फिर जब तक काम पूरा न हो तब तक जारी रहेगा।इस घोषणा के तहत लालबाग ब्रिज से विश्वामित्रि ओवरब्रिज से होते हुए मुंजमहूडा सर्कल की ओर आवन जवान बंद रहेगी। लालबाग ब्रिज से राजमहल गेट, महारानी नर्सिंग होम चार रस्ता से अकोट डांडिया ब्रिज, अकोटा ब्रिज चार रस्ता से मुंजमहुडा सर्कल अक्षर चौक,कलाली ब्रिज, वड़सर ब्रिज, जुपिटर चार रस्ता, तुलसी धाम चार रस्ता, श्रेयस स्कूल तीन रस्ता, पर आवन जवान जारी रहेगी। दूसरी ओर से अवधूत फटाक से होते हुए विश्वामित्र ब्रिज की ओर का रास्ता बंद रहेगा ।मानजलपुर मुक्तिधाम चार रस्ता से सनसिटी सर्कल होते हुए दरबार चौकड़ी जाया जा सकेगा।