05-10-22
वडोदरा के मांजलपुर के 19 साल के दक्ष पटेल की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा दिया है।दक्ष के खास दोस्त ने ही किसी वेब सीरीज के प्लॉट की तरह दक्ष को मौत के घाट उतारा होने की सनसनीखेज हकीकत सामने आई है।
गुजरात के वडोदरा शहर में कल शाम सयाजीगंज के अलंकार टावर के बेसमेंट से मांजलपुर के 1 दिन पहले से लापता 19 साल के दक्ष पटेल का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया था। दक्ष पटेल का स्कूटर अलंकार टावर के बहार देखे जाने पर पुलिस की जांच में उसकी हत्या हुई होने की सनसनीखेज हकीकत सामने आई थी। जिसमें टेक्निकल सर्विस के आधार पर पुलिस ने पूरा मामला सुलझा लिया है। आखिरी बार दक्ष अपने खास दोस्त पार्थ कोठारी के साथ देखा गया।पार्थ कोठारी ने किडनैपिंग की फोटो खींचने की बात कहते हुए रस्सी से दक्ष के हाथ पैर बांध दिए और मांजलपुर के मोल से खरीदी हुई छुरी से उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद पार्थ ने छुरी और खुद के सैंडल विश्वामित्री नदी में फेंक दिए।घटना की जांच में पुलिस ने हत्यारे दोस्त पार्थ कोठारी को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरी घटना के पीछे लव ट्रायंगल बड़ी वजह होने की बात सयाजीगंज एसीपी डीजे चावड़ा ने की है।
More Stories
गुजरात के इस गांव में 71 वर्षीय वृद्धा से 35 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने ड्रोन की मदद से किया आरोपी को गिरफ्तार
पैदल संसद से लेकर ऑटो-रिक्शा तक, सादगी के प्रतीक अटलजी की अनसुनी कहानियां
जल्द ही शुरू होगी वडोदरा से दुबई की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान, सभी तैयारियां पूरी