08-09-22
पहले दिन सवा लाख टिकट की एडवांस बुकिंग
150 करोड़ के सिर्फ VFX इफेक्ट्स
कल बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होगी। #BoycottBollywood ट्रेंड के बीच ये इस साल का बॉलीवुड का सबसे बड़ा दांव कहा जा रहा है। करीब 410 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में 150 करोड़ रुपए तो केवल VFX पर लगे हैं। ब्रह्मास्त्र के लिए भी सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चल रहा है लेकिन इसके बावजूद भी पहले दिन के लिए सवा लाख से ज्यादा टिकट एडवांस बुक हो चुके हैं और वीकेंड के लिए लगभग 2.5 लाख टिकट बुक हो चुके हैं। अगर इसके बावजूद भी फिल्म अच्छा बिजनेस नहीं कर पाती है तो बॉलीवुड पर आया #Boycott का संकट और गहरा हो जाएगा।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार