10-09-22
18 वेबसाइट्स ब्लॉक करने के बाद भी नहीं रुकी पाइरेसी
कई साइट्स पर HD में मौजूद
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज के 3 घंटे बाद ही अयान मुखर्जी की फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। 410 करोड़ के बजट में बनी फिल्म HD क्वालिटी में कई पाइरेसी साइट्स पर मौजूद है। रिपोर्ट्स के अनुसार लीक हो जाने की वजह से अगले कुछ दिनों में फिल्म के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन पर बुरा असर पड़ सकता है।रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिलरॉकर्स, मूवीरुल्ज, फिल्मीजिला, 123मूवीज, टोरेंट और टेलीग्राम जैसी साइट्स पर ‘ब्रह्मास्त्र’ का एचडी प्रिंट लीक कर दिया गया है। पॉजिटिव रिव्यूज और बड़े पैमाने पर एडवांस बुकिंग के बावजूद फिल्म का लीक होना बॉक्स-ऑफिस के नंबर्स को प्रभावित कर सकता है। इसकी वजह से फिल्म के मेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग