CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Thursday, November 28   10:52:07

Bollywood फिल्में छू रही नया आयाम, चीन-अमेरिका के बाद तीसरे नंबर पर भारत

बॉलीवुड फिल्मों ने 2023 में 12,400 करोड़ की कमाई की है। आसान भाषा में कहा जाए तो आंकड़ा 20 हजार करोड़ कमाई के मामले में बॉलीवुड अब यूरोप से भी आगे है। जहां तक ​​टिकट खिड़की पर कमाई की बात है तो 2023 में अमेरिका और चीन के बाद भारतीय फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई की है। देशी फिल्मों का कलेक्शन सभी प्रमुख यूरोपीय देशों की तुलना में ज्यादा था। इस साल कलेक्शन बढ़ाने में हिंदी फिल्मों का योगदान सबसे ज्यादा 43% रहा।

विशेषज्ञों का कहना है कि बिजनेस बढ़ने का सबसे बड़ा कारण पैन इंडिया फिल्मों का चलन है। अगले दो-तीन साल में देश की फिल्मों की सालाना कमाई 20 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।

चीन-अमेरिका के बाद तीसरे नंबर पर भारत

देश – कमाई

भारत – 12,400 करोड़

जापान – 12,275 करोड़

यूरोप – 11,290 करोड़

अमेरिका – 75,300 करोड़

चीन – 64,000 करोड़

3 करोड़ बने, 90 करोड़ की कमाई का स्रोत

फिल्म पंडित कह रहे हैं कि भारत में छोटी फिल्में भी सफल हो रही है। 3 करोड़ में बनी मराठी फिल्म बैपना भारी देवा ने 90 करोड़ का बिजनेस किया था। इसे 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में स्थान दिया गया। विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल महज 20 करोड़ रुपये में बनी थी और 65 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था।

बदलता बॉलीवुड

2019 में रिलीज हुई ‘कोटा फैक्ट्री’ के बाद बॉलीवुड को शिक्षा के रूप में एक नया विषय मिल गया है। इसके बाद कैश कोर्स, सुपर 30 जैसी फिल्मों और वेब सीरीज ने शिक्षा के मुद्दों को बखूबी कदम उठाया है और काफी सफल भी हैं। हाल ही में रिलीज हुई ’12वीं फेल’ में यूपीएससी कैंडिडेट्स के संघर्ष को दिखाया गया है। अब तक करीब 40 फिल्में और वेब सीरीज आ चुकी हैं जिनका मुख्य विषय शिक्षा रहा है।

2019 में व्हाई चीट इंडिया, हाफ सी, एग्जाम, सुपर 30, छिछोरे समेत 6 फिल्में/सीरीज रिलीज हुईं। 2023 में 12वीं फेल, एस्पिरेंट्स सीजन 2, एसके सर की क्लास, संदीप भैया समेत 7 फिल्में/सीरीज रिलीज हुईं।

फिल्म समीक्षक अजय ब्रह्ममज का कहना है कि बड़ी संख्या में आईआईटियन फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरे हैं। फिल्मी पंडित कह रहे हैं कि भारत में छोटी फिल्में भी सफल हो रही हैं। 3 करोड़ में बनी मराठी फिल्म ‘बैपना भारी देवा’ ने 90 करोड़ का बिजनेस किया था। इसे 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में स्थान दिया गया। विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ महज 20 करोड़ रुपये में बनी थी और 65 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था।