देशभर में आज दशहरा की धूम है। इस बीच कंगना रनोट 50 साल पुरानी परंपरा तोड़ते हुए नया इतिहास रचने वाली हैं। दिल्ली के लाल किले में हर साल लव कुश रामलीला में रावण दहन देखने सेकड़ों लोग शामिल होते हैं। इस साल ये जश्न और भी खास होगा, क्योंकि इस साल कंगना रनोट के हाथों रावण दहन होगा। ऐसा पिछले 50 सालों के इतिहास में पहली बार है, जब किसी महिला को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस ऐतिहासिक पल की जानकारी खुद कंगना रनोट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। कंगना ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, लाल किले में सालाना होने वाले इवेंट के 50 सालों के इतिहास में ये पहली बार है जब कोई महिला रावण का दहन करेगी। जय श्री राम।
More Stories
शामलाजी दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार पुल से 35 फीट गिरी नीचे, 4 की मौत
Birsa Munda Jayanti 2024 : आधुनिक भारत के वनवासी हीरो ‘बिरसा मुंडा’
वड़ोदरा में देव दिवाली पर भगवान नरसिंहजी की 288वीं भव्य शोभायात्रा: पूजा-अर्चना का अनोखा उत्सव