देशभर में आज दशहरा की धूम है। इस बीच कंगना रनोट 50 साल पुरानी परंपरा तोड़ते हुए नया इतिहास रचने वाली हैं। दिल्ली के लाल किले में हर साल लव कुश रामलीला में रावण दहन देखने सेकड़ों लोग शामिल होते हैं। इस साल ये जश्न और भी खास होगा, क्योंकि इस साल कंगना रनोट के हाथों रावण दहन होगा। ऐसा पिछले 50 सालों के इतिहास में पहली बार है, जब किसी महिला को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस ऐतिहासिक पल की जानकारी खुद कंगना रनोट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। कंगना ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, लाल किले में सालाना होने वाले इवेंट के 50 सालों के इतिहास में ये पहली बार है जब कोई महिला रावण का दहन करेगी। जय श्री राम।

More Stories
अगर आपको भी इन चीजों के लिए आए कॉल तो हो जाएं सावधान नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
संविधान पर संकट, बदलाव की दस्तक’ ; कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में राहुल गांधी की हुंकार
उम्र की दीवार या राजनीति का स्तंभ? मोदी की रिटायरमेंट की चर्चा में कितना दम…. जानिए पूरी हकीकत