बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत ने विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी की विजिट करते हुए इसे समूचे देश का गौरव बताया।
बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी की विजिट पर पहुंची।यहाँ उन्होंने सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा देखकर काफी खुशी व्यक्त की। कंगना रनौत ने सरदार पटेल के एग्जीबिशन की भी विजिट करते हुए सरदार पटेल द्वारा स्वतंत्रता अभियान में भारत के एकत्रीकरण के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी हासिल करते हुए इतिहास को नजदीक से जाना।
इस दौरान स्टैचू ऑफ यूनिटी के गाइड मित्र जुबिन गमीर ने एकता नगर के हो रहे विकास पर भी कंगना रनौत को अवगत कराया। इस मौके पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि लोह पुरुष सरदार पटेल की यह प्रतिमा पूरे देश का गौरव है।

More Stories
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता