बॉलीवुड एक्टर और लोकसभा सांसद सनी देओल के जुहू स्थित सनी विला की नीलामी का नोटिस बैंक ऑफ बड़ौदा ने वापस ले लिया है। बैंक ने सोमवार को एक खंडन जारी कर कहा है कि यह नोटिस तकनीकी कारणों से वापस लिया जा रहा है।
बैंक ने 24 घंटे के अंदर अपने फैसले को बदलते हुए सनी देओल की प्रॉपर्टी की नीलामी पर रोक लगा दी है। इस मामले पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सवाल उठाया है। उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए पूछा कि नीलामी रोकने के तकनीकी कारण कहां से आ गए?
बताया जा रहा था कि सनी देओल पर 56 करोड़ का कर्ज है। इसी कर्ज और ब्याज की वसूली के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से उनका सनी विला नीलाम किया जा रहा है। निलामी की तारीख भी सामने आ गई थी, जिसकी एड भी सामाचारों में जी जा रही थी। इसके अनुसार 25 सितंबर को आरक्षित मूल्य 51.43 करोड़ रुपये से नीलामी शुरू होनी थी। लेकिन, 24 घंटे के अंदर बैंक ने अपने फैसले को बदल दिया है।

More Stories
म्यांमार में भूकंप की भीषण त्रासदी; सैकड़ों मस्जिदें ध्वस्त,चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
हमेशा खुश कैसे रहें और तनाव को दूर कैसे करें
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर