गुजरात के वडोदरा के हरणी में स्थित तालाब में बच्चों से भरी नाव डूब जाने की घटना सामने आ रही है।
गुजरात के वडोदरा के हरणी इलाके में स्थित तालाब पर वाघोडिया रोड पर स्थित सनराइज स्कूल के बच्चे पिकनिक करने पहुंचे थे। इस दौरान बच्चों द्वारा बोटिंग करने का आनंद लिया गया बोटिंग के दौरान बच्चों से भरी एक नाव हरणी तालाब में पलट गई इस दुर्घटना के चलते लगभग 23 बच्चे ओर अध्यापक तालाब में डूब गये दुर्घटना के चलते फायर विभाग की गाड़ियां एम्बुलेंस, पुलिस विभाग,प्रशासन मौके पर पहुंचे और बच्चों को बचाने की कवायत शुरू की गई। नव की कैपेसिटी से अधिक लोगों को बिठा जाने से दुर्घटना होने का अंदेशा जताया जा रहा है बचाए गए लोगों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है डूबे हुए लोगों को बचाने की कवायत जा रही है।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल