गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा की आज से शुरुआत हुई है, इस मौके पर परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी गई।
गुजरात माध्यमिक – उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से पूरे राज्य में शुरू हो गई है।गुजरात के वड़ोदरा में भी इस बोर्ड परीक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई है। सभी स्कूलों में बोर्ड के नियमों के तहत चुस्त निगरानी के साथ आज से परीक्षा का प्रारंभ हुआ है। वड़ोदरा के OP रोड पर जीईबी स्कूल है, जहां आज दसवीं कक्षा के छात्र उत्साह के साथ परीक्षा देने पहुंचे।दसवीं कक्षा का आज गुजराती अंग्रेजी उर्दू और हिंदी भाषा का पेपर लिया गया। इस मौके पर छात्रों को तनाव मुक्त करने के लिए चॉकलेट खिलाकर गुलाब का फूल देकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई। वड़ोदरा की मेयर पिंकी सोनी भारतीय जनता पार्टी के वड़ोदरा अध्यक्ष डॉक्टर विजय शाह महामंत्री जसवंत सिंह समेत के कार्यकर्ताओं ने छात्रों का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी और साथ ही 10वीं और 12वीं के बाद कैरियर गाइडेंस पर किताब का वितरण भी किया गया।
वडोदरा के मांजलपुर में स्थित अंबे विद्यालय में भी छात्रों को शुभकामनाएं देकर परीक्षा खंड में रवाना कराया गया।छात्रों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने की अपील इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों द्वारा की गई।
वडोदरा के मांडवी की आर एंड के पंड्या हाई स्कूल में भी आज से बोर्ड परीक्षाओं का प्रारंभ हुआ है।गुजरात माध्यमिक बोर्ड गांधीनगर द्वारा ली जा रही परीक्षा का समय सुबह 10 से दोपहर के 1 तक का है ऐसे में सुबह 9:30 बजे छात्रों को स्कूल में प्रवेश किया गया।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इस मौके पर छात्रों को माथे पर तिलक लगाकर उन्हें गुलाब का फूल देकर चॉकलेट खिलाई गई।छात्रों को परीक्षा खंड में प्रवेश दिए जाने से पहले उनके जूते चप्पल बेग सब कुछ बाहर रखवाया गया। साथ ही छात्रों के लिए पीने के पानी समेत की व्यवस्था भी स्कूल प्रबंधन की ओर से की गई है।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत