गुजरात की संस्कार नगरी वडोदरा में दिनदहाड़े जानलेवा हमले की घटना सामने आई है।
गुजरात के वड़ोदरा के निजामपुरा की अर्चना सोसायटी में खूनी खेल सामने आया है, जहां डांस क्लासेस के संचालक द्वारा दो युवकों पर फिल्मी स्टाइल से चाकू से जान लेवा हमला कर दिया गया। डांस पैलेस संचालक रूपेश परमार को भी इस मामले में गंभीर चोट पहुंची है।
मंत्र और सुजॉय नामक युवक पर किए गए हमले में दोनों को गंभीर चोट पहुंची है। उन्हें निजी अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है। इस मामले के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची फतेहगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में